बेनीपट्टी(मधुबनी)। समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित अनुमंडल बुनियाद केंद्र में शनिवार को श्रवण यंत्र दिया गया। बुनियाद केंद्र प्रभारी शंभूनाथ यादव ने जांच के बाद 10 लोगों को अपने हाथों श्रवण यंत्र प्रदान किया। मौके पर राजकिरण सिंह, आदिल हुसैन, मनीष कुमार, अंदेश कुमार, राकेश राजू , शिवकुमार पासवान एवं प्रमोद कुमार झा उपस्थित होकर वितरण कार्यो में सहयोग किया।
1
प्रभारी श्री यादव ने बताया कि आज 14 लोगों की जांच की गई। जहां 10 लोगों को यंत्र की आवश्यकता प्रतीत हुई। जिसमें खजौली के सुशील भगत, विशाल कुमार, राम खेलावन साह, अशेश्वर चौधरी, जिबछ पासवान, शिवकुमार, बाबूलाल राम, तपशी ठाकुर, स्वरण खातून और दिलखुश को यंत्र प्रदान कर इसके संचालन के तौर तरीकों से अवगत कराया गया।
2
बुनियाद केंद्र प्रभारी ने बताया कि आगामी 13 व 14 जुलाई को पीएचसी परिसर में दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन होगा। जहां दिव्यांगजन पहुँच कर जांच कराएंगे और जिन्हें जिस यंत्र की जरूरत होगी, उन्हें ये यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
Follow @BjBikash