मधुबनी। जिले के लौकहा थाना के ब्रह्मोतरा गांव के मछुआ सोसायटी के मंत्री देवनारायण सहनी के पत्नी समुद्री देवी के हत्या मामले की जांच एसडीपीओ ने शुरू कर दी। रविवार को घटनास्थल पर पहुँच कर एसडीपीओ दुर्गाशक्ति ने जांच कर एसएचओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
1
उधर, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर पीड़ित परिवारों से मिल कर सांत्वना दी और एसडीपीओ से बात कर कहा कि, इस तरह की घटनाओं का त्वरित उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी होना चाहिए। श्री राय ने कहा कि, दोषी कोई भी हो, बचना नहीं चाहिए और कोई निर्दोष फंसे नहीं।
2
गौरतलब है कि शनिवार की देर रात अपराधियों ने मंत्री के पत्नी की हत्या गोली मारकर कर दी। अपराधियो के हड़बड़ी में मौके पर तीन जिंदा कारतूस भी गिर गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं, मौके से दो खोखा भी बरामद हुआ है। इधर, शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार कर दिया गया है। घटना के बाद से पीड़ित सहमे हुए है। फिलहाल, घर में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
Follow @BjBikash