जयनगर(मधुबनी)।जयनगर व्यपार मंडल के अध्यक्ष व सदस्य पद के चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए एक एवं सदस्य पद के लिए दस अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुश्री आमना वसी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
1
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुश्री आमना वसी ने बताया कि व्यपार मंडल के कुल 13 पदों में अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक अभ्यर्थी उपेन्द्र प्रसाद यादव ने अपने प्रस्तावक प्रमुख प्रतिनिधि विपिन गोहिवार एवं समर्थक पूर्व मुखिया मदन हाजरा के उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
जबकि 12 सदस्य पद पर दस सदस्यों में लक्ष्मी प्रसाद सिंह, पवन सिंह, संजय यादव, राम बुझावन यादव, राम प्रसाद मोची, निर्मला देवी, निलम यादव, महेश्वर पंडित, संतोष सिंह एवं मिथिलेश यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि आज नामांकन का अंतिम दिन है और सभी पदों के लिए एक एक व्यक्तियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
2
सदस्य पद पर दो सीट पर अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जाने से दो सीट खाली रह गया।
जानकारी के अनुसार व्यपार मंडल के चुनाव के लिए सभी कोटी से आरक्षण श्रेणी में रखा गया है। जिसमें समान्य कोटी, महिला, पिछङा, अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए सीट आरक्षित हैं।
नामांकन पत्र की जांच बीपीआरओ संतोष कुमार चौरसिया व बीसीओ राकेश कुमार ने जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए नामांकन पत्र भेजा।
नामांकन के क्रम में विपिन गोहिवार, मदन हाजरा, रामू पंजियार, मो चांद, पवन यादव, एजाज अहमद, महेश कुमार यादव, शशि भूषण प्रसाद, शशि सिंह, अनिल सिंह, सुरेंद्र तेथवार, नवेन्द्र झा, संजय यादव समेत अन्य मौजूद थें ।
Follow @BjBikash