मधुबनी। बच्चों का निवाला बेचते आंगनबाड़ी सेविका सहित तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। मामला राजनगर थाना के गौसनगर की है । राजनगर प्रखंड स्थित एसएफसी गोदाम से सरकारी चावल से लदा ट्रैक्टर सात आंगनवाड़ी केंद्रों में बांटने के लिए निकली साथ मे एक सेविका भी स्कूटी से थी। वहीं ट्रैक्टर आंगनबाड़ी केन्द्र पर नहीं पहुंचकर केंद्र से दस किलोमीटर दूर गौसनगर गांव के निजी गोदाम में पहुंच गया जहां चावल उतारा जा रहा था। कालाबाजारी करते रंगे हाथ पकड़ी गई आंगनबाड़ी सेविका। सेविका निजी गोदाम संचालक शंकर शाह के गोदाम पर ट्रैक्टर को रुकवा कर ट्रैक्टर पर लदे आंगनवाड़ी केंद्रों के चावल को उतारकर गोदाम में रखा जा रहा था।

1

इस संबंध में जब निजी गोदाम संचालक से सवाल किया गया तो गोदाम संचालक इस संबंध में बोलने से टालमटोल करने लगे। वही इसकी जानकारी स्थानीय और जिला प्रशासन को भी दी गई। पुलिस के पहुंचते ही गोदाम संचालक फरार हो गया। राजनगर एमओ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक , सेविका पूजा कुमारी और गोदाम संचालक के परिजन से पूछताछ किये। जांच के बाद एमओ ने निजी गोदाम को सील कर दिया।

2

पुलिस ने सेविका पूजा कुमारी ट्रैक्टर चालक व निजी गोदाम के संचालक के भाई को जीप में बिठाकर थाना ले गयी है। थाना में एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही है।एमओ ने कहा ट्रैक्टर पर 70 बोरी सरकारी अनाज है ,गोदाम को सील कर आगे की कार्रवाइ की जा रही है।


बहरहाल सरकार द्वारा चलाई जा रही आंगनबाड़ी केंद्रों के लूट खसोट का सहज अनुमान लगा सकते हैं कैसे मासूमो के निवाले पर कर्मियों द्वारा ही डाका दिया जा रहा है।इस रैकेट में सिर्फ आँगनबाड़ी सेविका ही नहीं हैं,इसमें अधिकारी और सफेदपोशों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post