बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के शाहपुर पंचायत के वार्ड नं-14 चानपुरपट्टी गांव में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गयी। जिसमें पांच लोगों के करीब सात घर जलकर खाक हो गया। अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़ा, कागजात, फर्नीचर समान आदि जलकर खाक हो गया। पछुआ हवा उफान पर होने के कारण अगलगी से पूरा इलाका सन्न हो गया था। अगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग दौड़ पड़े और घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को देकर अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
1
सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुँच कर आग को पूर्णरूप से बुझा कर आशंकाओं को खत्म कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार अगलगी में विक्कू सदा, जितेंद्र सदा, चंदे सदा, रमेश सदा व विलास सदा का घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। करीब पांच लाख की संपत्ति नुकसान होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
2
बताया जा रहा है कि घर में भोजन पका कर राख फेंक दिया। जिससे चिंगारी निकल कर घर पर आ गया। तेज हवा के कारण आग कुछ ही देर में भीषण रुख अख्तियार कर लिया।
उधर, राजस्व कर्मचारी ध्रुव मंडल ने घटनास्थल का जायजा लेकर रिपोर्ट सीओ को दिए जाने की बात कही। श्री मंडल ने बताया कि जल्द ही राहत दिया जाएगा।
Follow @BjBikash