रहिका(मधुबनी)। रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर दुर्गा मंदिर नहर पुल के समीप हुई ट्रक लूटकांड में फरार अपराधी को पुलिस ने बिस्फी के दुधैल से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी इससे पूर्व शराब तस्करी कांड में जेल जा चुका है।
1
गिरफ्तार अपराधी की पहचान जगतपुर के उत्तरवारी टोल के ललित चौधरी के पुत्र अभिषेक चौधरी के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके पास से दो हजार रुपये और एक मोबाइल जब्त किया है।
2
गौरतलब है कि गत 19 अप्रैल के रात्रि करीब छह अपराधियों ने सड़क पर ई रिक्सा लगा कर दो ट्रक से लूटपाट की थी। लूटपाट का सामान बंटवारा के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को पूर्व में ही जेल भेज दिया है। रहिका एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधियो को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
Follow @BjBikash