बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के शाहपुर पंचायत के शिवनगर स्थित वार्ड नं-11 में मंगलवार की शाम अचानक आग लगने से लाखों की क्षति हुई है। पीड़ित पल भर में घर से बेघर हो गए। गांव में चीख-पुकार मच गई। लोग अग्निशमन विभाग को सूचना देकर हाथों में बाल्टी, बर्तन लेकर दौड़ पड़े। लेकिन, आग का तांडव खत्म होने का नाम ही नहीं लिया। जब खत्म हुआ, तबतक सब कुछ राख हो चुका था।
1
बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में सरस्वती देवी, रेशमा देवी व पृथ्वी महतो का घर जल गया है। आग खाना पकाने के दौरान उड़ी चिंगारी से लग गयी। जिसमें पीड़ित परिवार का पलंग, कपड़ा, कम्बल, मोबाइल, अनाज, साइकिल, दस हजार नकद, दो बकरी सहित लाखों का सामान पल भर में खाक हो गया।
2
उधर, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग का तीन यूनिट दमकल मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया। फिलहाल, आग की धधक शांत हो गयी है,लेकिन,पीड़ितों की पीड़ा साफ दिखाई दे रही है।
पंचायत के मुखिया मंजू देवी, समाजसेवी कमल बैठा, समीर झा मोनू, दीपक झा, उत्तिम महतो आदि ने प्रशासन से अविलंब राहत मुहैया कराने की मांग की है।
Follow @BjBikash