बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय परिसर में संचालित बुनियाद केंद्र में डीएम अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में दिव्यांगों का दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनो के पेंशन संबंधित समस्याएं, जीवन प्रमाणीकरण, बैट्री चालित ट्राइसाइकिल का आवेदन, यूडीआइडी निर्माण समेत विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्राप्त किया गया।
1
बुनियाद केंद्र के लेखापाल अंदेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल के बेनीपट्टी, बिस्फी व हरलाखी प्रखंडों से बैट्री चलित ट्राइसाइकिल के लिये 16 ऑनलाइन आवेदन, जीवन प्रमाणीकरण के लिये 20 आवेदन, आरटीपीएस से संबंधित 5 आवेदन और यूडीआईडी (दिव्यांगता प्रमाण पत्र) से संबंधित 20 समेत कुल 61 आवेदन प्राप्त हुआ।
2
वहीं अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड से किसी भी मामले का एक भी आवेदन नही प्राप्त हुआ। खासकर मधवापुर प्रखंड के वृद्धजनों, दिव्यांगों, विधवाओं में बुनियाद केंद्र से मिलनेवाली सुविधाओं को लेकर जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि संबंधित लोग इस केंद्र से अपेक्षित लाभ प्राप्त कर सकें।
वहीं बेनीपट्टी से सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस विशेष शिविर से गुरुवार को दूसरे दिन अनुमंडल के बिस्फी एवं हरलाखी प्रखंडों के लिये बुनियाद केंद्र में पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटर अनुपस्थित रहे।
कंप्यूटर ऑपरेटरों की अनुपस्थिति के कारण उक्त दोनों प्रखंडों से विशेष शिविर में आवेदन करने के लिये आने वाले आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर शंभूनाथ यादव, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मो. आदिल हुसैन, क्लिनिकल मनोवैज्ञानिक मनीष कुमार व मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर राकेश राजू समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash