बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रताप नारायण झा ने कहा कि, मौसम में परिवर्त्तन के कारण लोगों में स्वास्थ्य समस्याएं हो रही है। जिससे घबराना नहीं है। मौसम में बदलाव के कारण इनदिनों सर्दी, बुखार, खांसी व गले में खराश की समस्याएं होंगी।
1
उन्होंने कहा कि, इसके जद में बच्चें भी आ रहे है। इसलिए,कुछ सावधानियां बरते जाने की जरूरत है।
2
डॉ झा ने कहा कि, दिन में तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ जाती है और देर रात से लेकर सुबह तक कुछ देर के लिए हल्की ठंड होती है। जिसके कारण समस्याएं हो रही है। ऐसे में लोगों को थोड़ा सा सावधानी बरतना चाहिए।
अक्सर, देखा जाता है कि लोग गर्मी का एहसास होते ही कोल्ड ड्रिंक व फ्रीज से निकाल कर ठंडा पानी का सेवन कर लेते है। जो नुकसान करता है।
उन्होंने बच्चों को भी ठंड पेय नहीं पिलाने की सलाह दी और कहा कि, इस तरह की समस्याएं आये तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले और दवा ले।
Follow @BjBikash