बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं व फेसिलेटर को मोबाइल प्रदान किया गया। मोबाइल के साथ-साथ चार्जर, टेम्पर ग्लास, मोबाइल कवर उपलब्ध कराया गया। मोबाइल वितरण के लिए एसीएमओ डॉ आर के सिंह, बीडीओ डॉ रवि रंजन, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शम्भू नाथ झा, स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कश्यप मौजूद थे।
1
डॉ आर के सिंह ने कहा कि आशा कार्यकर्ता ग्रामीण स्तर पर बीमारियों से बचाव के साथ स्वास्थ्यवर्धन भी करती है। ग्राम स्वास्थ्य में महत्ती भूमिका का निर्वहन करती है। जिले के स्वास्थ्य की सुविधा को सबसे निचले पायदान पर कार्य करने वाली आशा ही है।
2
वहीं, बीडीओ ने कहा कि ये मोबाइल विभाग के द्वारा कार्यो के लिए मुहैया कराई गई है। इस मोबाइल का उपयोग सिर्फ आशा ही करेंगे। दूसरे किसी को मोबाइल न दे। इस मोबाइल से सिर्फ विभागीय कार्य ही करे।
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ झा ने बताया कि बेनीपट्टी के करीब 335 आशा फेसिलेटर को मोबाइल दिया जा रहा है।
Follow @BjBikash