घोघरडीहा। अवैध तरीके से बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग का अभियान लगातार जारी है। इसके अलावा दो हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों का विधुत कनेक्शन भी काटा जा रहा है। 

1

इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के खोपा एवं ब्रह्मपुरा गांव में मंगलवार को बिजली विभाग के सहायक अभियंता के नेतृत्व में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें खोपा निवासी राम बाबू साह एवं ब्रह्मपुरा निवासी राम विलास साहू को चोरी की बिजली जलाते पकड़ा गया। 

जिसके बाद खोपा निवासी राम बाबू साह पर 34 हजार 9 सौ 91 रुपये व ब्रह्मपुरा निवासी राम विलास साहू पर 66 हजार 8 सौ 19 रूपये का जुर्माना लगाते हुए फुलपरास थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी गई। 

सहायक अभियंता ने बताया कि वितीय वर्ष का अंतिम माह होने के कारण राजस्व लक्ष्य को देखते हुए राजस्व संग्रह केंद्र मार्च माह के शेष सभी दिन खुला रहेगा। सहायक अभियंता अभिज्ञान रंजन ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपना विद्युत विपत्र जमा कर लें अन्यथा बकाया भुगतान नही करने पर नियमानुसार विद्युत संबध विच्छेद कर दिया जाएगा। 

2

उन्होंने बताया कि घोघरडीहा फीडर के विभिन्न गांव में अभी तक कुल 250 व्यक्तियों को विद्युत कनेक्शन काटा गया है। छापेमारी दल में सहायक अभियंता अभिज्ञान अभिरंजन, मो बसीर, मनीष सहित विद्युत कर्मी शामिल रहे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post