बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है. बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने रिजल्ट जारी किया, इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहें.
लिंक - http://bihar-12th-result.indiaresults.com/br/bseb/class-12-All-result-2023/result.asp
बिहार बोर्ड इंटर के नतीजों के अनुसार साइंस में 83.93 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए. वहीं आर्ट्स में कुल 82.74 फीसदी एवं वाणिज्य में 93.35 फीसदी सफल घोषित किए गए. बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में में पूर्णिया की मोहनिशा बनीं टॉपर जबकि विज्ञान में सुश्री आयुषी नंदन बनी टॉपर. बिहार बोर्ड ने लगातार 5वीं बार देश में सबसे पहले इंटर के नतीजे जारी किए हैं.
1
जो भी स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा में शामिल थे वे ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जा कर अपना परिणाम तुरंत चेक कर सकते हैं.
छात्रों को बोर्ड की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड का प्रयोग करना होगा. वही स्टूडेंट छात्रों की मदद के लिए नीचे वेबसाइट पर रिजल्ट (BSEB Bihar Board 12th Result 2023) देखने का स्टेप बाय स्टेप तरीका दिया गया है.
2
बोर्ड के द्वारा साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा का आयोजन 01 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक किया गया था. इस बार बिहार में करीब 13.18 लाख बच्चों ने इंटर की परीक्षा दी थी. परीक्षा का आयोजन राज्यभर के 1464 केंद्रों पर आयोजित किया गया था.
साइंस कैटेगरी
आयुषी नंदन- खगड़िया- 94.8
हिमांशु कुमार- नालंदा- 94.4
शुभभ चौरसिया-औरंगाबाद- 94.4
अदिति कुमारी-सारण- 94.2
रामा भारती- अररिया-93.8
आर्ट्स कैटेगरी
मोहादेशा- पूर्णिया- 95
कुमारी प्रज्ञा-पूर्णिया-94
सौरभ कुमार- नालंदा-93.8
लक्ष्मी कुमारी- बक्सर-93.2
मोहम्मद शारीक- गोपालगंज- 93
कॉमर्स कैटेगरी
सौम्या शर्मा- औरंगाबाद-95
रजनीश कुमार पाठक-औरंगाबाद- 95
भूमि कुमारी- सीतामढ़ी- 94.8
तनुजा सिंह-औरंगाबाद- 94.8
कोमल कुमारी- गया- 94.8
आपको बता दें पिछले साल 2022 में 96.4 फीसदी अंक हासिल करने वाले संगम राज आर्ट्स स्ट्रीम में टॉपर बने थे. जबकि, कॉमर्स में अंकित कुमार गुप्ता ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था और सौरव कुमार ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके साइंस स्ट्रीम में टॉप किया था.
Follow @BjBikash