बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में साप्ताहिक जांच के लिए बेनीपट्टी बीडीओ डॉ रवि रंजन बुधवार को ढंगा पहुंचे। इस दौरान बीडीओ ने स्कूल, आईसीडीएस केंद्र, पीडीएस दुकान, पैक्स गोदाम समेत पंचायत में हुए विकास की योजनाओं की जांच की।
1
बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र 258 की जांच की। जहां केंद्र खुला था लेकिन बच्चों की उपस्थिति कम थी। बच्चे पोशाक में नही थे। बीडीओ ने केंद्र की सेविका कविता झा को बच्चे की उपस्थिति में सुधार लाने व साफ सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया. उसके बाद ढंगा पैक्स अध्यक्ष दुर्गानन्द झा के पैक्स गोदाम पहुंचकर धान अधिप्राप्ति व पीडीएस दुकान की जांच की।
2
जहां धान अधिप्राप्ति व पीडीएस दुकान का खाद्यान्न व किरोसिन आवंटन, वितरण व भंडारण पंजी का अवलोकन किया, जहां सभी कुछ संतोषजनक पाये गये। उसके बाद काली मंदिर परिसर में 15 वीं वित्त आयोग मद से जीर्णोद्धार हुए उप स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। इसके बाद मध्य विद्यालय ढंगा में आउट डोर जिम व स्कूल का बजी जायजा लिया।
वहां बच्चों की उपस्थिति पंजी व शिक्षक उपस्थिति पंजी सहित साफ सफाई का जायजा लेने के बाद विद्यालय के एचएम को कई निर्देश दिये। इसके बाद नोडल आंगनबाड़ी केंद्र 259 का भी जायजा लिया। जहां स्थिति संतोषजनक पाये गये। इस क्रम में बीडीओ ने मनरेगा से निर्मित पीसीसी सड़क सहित अन्य योजनाओं का भी जायजा लिया, जहां कई गड़बड़ियों को देख त्रुटि में सुधार करने की हिदायत संबंधित कर्मियों को दिये।
मौके पर पंचायत सचिव राकेश गुप्ता, जेइ वर्तिका कुमारी, मनरेगा जेइ अमीर हमजा, बीसीओ महेश गुप्ता, मुखिया अवध किशोर झा व स्वच्छता पर्यवेक्षक अखिलेश राम सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash