मधुबनी। पारमेडिकल प्रशिक्षण स्थल, रामपट्टी, राजनगर, मधुबनी के कलुआही, खजौली एवम अंधराठाढ़ी के सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया गण का पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं सेंटर फॉर कैटे लाई जिंग चेन्ज (C3) के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक एवम स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे के ऊपर एकदिवसीय अभिमुखी करण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
1
कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉक्टर आरके सिंह , आरबीएसके डॉक्टर मृत्युंजय कुमार, यूनिसेफ के प्रमोद कुमार झा प्रियंका कुमारी प्रकाश रंजन रामपरी और द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस प्रोग्राम में c3 के जिला समन्वयक रघुनाथ प्रसाद कुशवाहा संजय कुमार महतो और प्रशिक्षक राकेश कुमार संजय कुमार ने भाग लिया तो वही तीनों प्रखंड से सिर्फ 20 मुखिया ही प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षक ने जानकारी दिया कि इस प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित 20 मुखिया गणों को त्रिस्तरिया पंचायती राज संरचना, महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे, सरकारी स्वास्थ्य संरचना, पोषण, परिवार नियोजन एवम गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने हेतू पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका, सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में ग्राम पंचायत की भूमिका, समाज मे किये जानेवाले लिंग आधारित भेद भाव एवं इसके रोकथाम हेतु पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दिया गया।
2
कार्यक्रम के दौरान c3 के विशेषज्ञ, क्षमता निर्माण एवम् सामुदायिक जुड़ाव, प्रकाश रंजन ने प्रतिभागियों को विकसित एवं आदर्श ग्राम पंचायत बनाने मे ग्राम पंचायत विकास योजना की महती भूमिका पर प्रकाश डाला। और साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को अपने क्षेत्रों मे उत्साह और लगन के साथ उपरोक्त मुद्दों पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।. इस कार्यक्रम मे जिला समन्वक रघुनाथ कुशवाहा सहित क्षेत्रीय समन्वयक संजय कुमार भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash