जयनगर(मधुबनी)। 
जयनगर प्रखंड के बैरा पंचायत के सिलकोर गांव  स्थित शिव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव, पार्वती समेत अन्य देवी देवताओं के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार से सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। 

1

धार्मिक अनुष्ठान के प्रथम दिन भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। मां भगवती युवा समिति सीलकोर के बैनर तले बैरा पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी सह कार्यक्रम के संयोजक ब्रजकिशोर यादव के नेतृत्व में भगवती स्थान से  निकाली गईं। 

2

कलश शोभा यात्रा में शामिल दर्जनों की संख्या में महिलाओं और कन्याओं ने  गांव का भ्रमण करते हुए इलाके से गुजरने वाली बछराजा नदी में जल बोझकर भगवती स्थान में कलश स्थापित की। कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में शिव महापुराण कथा, शिव तांडव जागरण, प्रवचन, विविध स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेला समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

वृंदावन के कथा वाचक आचार्य विश्वंभर नाथ जी महराज द्वारा शिव पुराण कथा का वाचन किया जाएगा। समाजसेवी बृज किशोर यादव ने बताया कि राजस्थान से संगमरमर की भगवान शिव, पार्वती समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा मंगाई गई है। जिसे पूरे विधि विधान से महाशिव रात्रि के दिन स्थापित की जाएगी। 

कलश शोभा यात्रा में समाजसेवी ब्रज किशोर यादव, विधान पार्षद प्रतिनिधि जामुन चौधरी, प्रकाश सिंह, मुन्ना यादव, वरुण यादव, सुरेश यादव, शंभू यादव, अमित यादव, उमेश यादव समेत आयोजन समिति के पदाधिकारी और सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण शामिल थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post