रहिका(मधुबनी)। रहिका एसएचओ राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में समकालीन अभियान के तहत रहिका प्रखंड कार्यालय स्थित एफसीआई गोदाम के पास जयनगर से दरभंगा जाने वाली मुख्य मार्ग पर गस्ती के दौरान दो तस्कर धराये है।
1
रहिका पुलिस को देख जयनगर की ओर से आ रहे बाइक व स्कूटी चालक तेज रफ्तार से भागने की कोशिश करने लगी जिससे अनियंत्रित होकर दोनों बाइक आपस में टकरा गए जिससे एक व्यक्ति जख्मी हो गए साथ ही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गए।
2
मौके पर गस्ती कर रहे रहिका पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बाइक चालक की जांच पड़ताल की तो दोनों चालक के पास से बैग से भारी मात्रा में देसी नेपाली शराब पाया गया तथा स्कूटी के सीट के नीचे भी भारी मात्रा में देसी नेपाली शराब पाया गया जिसकी कुल मात्रा 230 बोतल बरामद किया गया।
रहिका पुलिस द्वारा दोनों बाइक व चालक को थाना परिसर लाया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम सुमन कुमार पिता सुरेश चौधरी वही दूसरा तस्कर विकास कुमार पिता बैजनाथ पासवान दोनों साकिन अनवरपुर चौक थाना नगर जिला वैशाली बताया गया।
रहिका थानाध्यक्ष किशोर राजकिशोर कुमार ने उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत दोनों शराब तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लेने हेतु मधुबनी भेज दिया गया जहां 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेते हुए कारामंडल रामपट्टी मधुबनी भेज दिया गया।
Follow @BjBikash