बेनीपट्टी(मधुबनी)। बसैठ के पीडीएस विक्रेता रामभरोस राम का नाम हत्याकांड में आने के बाद आपूर्ति विभाग हरकत में आ गयी है। कांड के मुख्य आरोपित रामभरोस की गिरफ्तारी होते ही एसडीओ के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार ने रविवार को बसैठ पहुँच कर पीडीएस दुकान को सील कर दिया है।
1
विभागीय सूत्रों की माने तो आरोपित पीडीएस विक्रेता के दुकान के अनुज्ञप्ति को भी सस्पेंड किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि एमओ के रिपोर्ट पर एसडीएम अनुज्ञप्ति मामले में कार्रवाई करेंगे।
2
गौरतलब है कि बसैठ के जनवितरण प्रणाली विक्रेता रामभरोस राम का नाम बसैठ के प्रह्लाद झा हत्याकांड में आया है। वादी ने रामभरोस को कांड का मुख्य आरोपित बनाया है। कांड दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे पुपरी से बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
उधर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल दुकान व गोदाम को सील कर दिया गया है। इससे संबंधित रिपोर्ट एसडीओ को दी जाएगी। उपरांत आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Follow @BjBikash