खुटौना(मधुबनी)। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने एक बड़ी कार्रवाई की है। एसएसबी ने एक नेपाली व्यक्ति को कोरेक्स सिरप व निट्राविट के साथ हिरासत में लिया है। नेपाली युवक सिरहा जिले के सोनामती मझौरा गांव के अजय कुमार यादव है।
1
प्राप्त जानकारी के अनुसार ललमनिया ओपी के धनुषी एसएसबी कैम्प के गश्ती दल ने शनिवार की शाम उक्त नेपाली नागरिक को बोर्डर पिलर संख्या-243/2 के सामने भारतीय सीमा क्षेत्र में पकड़ा। जिसके झोले से एसएसबी ने 70 बोतल कोरेक्स सिरप और निट्राविट की 300 गोली बरामद की।
2
गौरतलब है कि उक्त दोनों दवा सामान्यतः प्रतिबंधित है। सीमावर्ती इलाके में इसका सेवन नशे केलिए किया जाता है। जब्त समान के साथ युवक को एसएसबी ने ललमनिया ओपी पुलिस को सौंप दिया है।
Follow @BjBikash