बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को जेडीयू की अनुमंडल स्तरीय बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जेडीयू के प्रमंडलीय प्रभारी अब्दुल कैय्युम ने कहा कि आगामी 05 मार्च को इंटरनेशनल महिला दिवस को पार्टी जोरशोर से मनाएगी। 12 मार्च को हर जगह भीम चौपाल का आयोजन होगा। जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता के साथ मंत्री भी रहेंगे। इसको लेकर तैयारी कराई जा रही है। वहीं, 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर प्रत्येक पंचायत में दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम होगा। इसे पंचायत, ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर मनाया जाएगा।

1

श्री कैय्युम ने कहा कि हमारी पार्टी डॉ आंबेडकर, जेपी, लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के विचारधारा पर चलती है। इस दिन लोगों को ये बताया जाएगा, की महान पुरुषों ने कैसे नशामुक्त का आह्वान किया था। जिसे सीएम नीतीश कुमार ने लागू कर दिखाया। शराबबंदी से हो रहे फायदे पर भी लोगों को जानकारी दी जाएगी।

2

उन्होंने कहा कि, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पिछले 17 सालों में बिहार की सूरत बदल दी। सड़क, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य पर बहुत काम हुआ, लेकिन, इसे लोगों तक नहीं पहुँचा सके। इसलिए, अब उन कार्यो को लेकर जनता के बीच जाएंगे और बिहार के विकास पर लोगों को बताएंगे।

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष प्रदीप झा बासू ने किया। बैठक में डॉ अमरनाथ झा, संजीव झा मुन्ना, अहमद हुसैन, संगीता ठाकुर, बचनू मंडल, अशोक रंजन, तजमुल हुसैन, रामनरेश चौपाल, श्रीकांत यादव, प्रमोद गुप्ता, नसीम नदाफ, फूलदेव यादव, संतोष चौधरी, रामहित यादव, विनोद मंडल, अशोक कामत, रमण चौधरी, देवचन्द्र सिंह, सुरेंद्र यादव आदि थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here







ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post