जयनगर प्रखंड कार्यालय के समीप सामुदायिक प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को बीडीओ आमना वशी की अध्यक्षता में जातिय गणना में कार्यरत प्रवेक्षको के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
1
बीडीओ ने बताया कि बिहार जातिय आधारित गणना 2022 के नमीत जयनगर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत प्रथम चरण के अंतिम आंकड़े का समीक्षात्मक बैठक सभी प्रवेक्षको के साथ किया गया। जिसमें सभी प्रवेक्षको से इस आशय की प्रमाण पत्र समर्पित किया गया।
2
बीडीओ ने बताया कि आवंटित गणना, उप गणना में एक भी मकान, भवन या परिवार मकान का सूचीकरण से वंचित नहीं है। बैठक अखिलेश कुमार, मनोज कुमार पासवान, हरिहर महरा, विनय कुमार मिश्र मो इम्तियाज, मिथिलेश ठाकुर समेत अन्य मौजूद थें ।
Follow @BjBikash