बिस्फी(मधुबनी)। मधेपुरा के पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव प्रखंड क्षेत्र के नाहस गांव निवासी सह जाप प्रदेश सचिव मदन यादव के दादी मां के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे।
1
मृतक परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।पप्पू यादव ने प्रमुख रीता कुमारी,मदन यादव, चंद्रशेखर यादव के अलावा उनके परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।
2
पत्रकारों से वार्ता के दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शराब माफियाओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शराब, बालू और जमीन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शराब कारोबार में बड़े-बड़े नेता लोग की संलिप्तता है उन्होंने कहा कि खासकर मुजफ्फरपुर , दरभंगा एवं मधुबनी शराब माफियाओं का गढ़ है।
इन लोगों की मिलीभगत से यह सब हो रहा है । इसलिए शराब तस्करों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए।
मौके पर आरिफ जिलानी अंबर जाप नेता उमेश प्रखंड अध्यक्ष चन प्रखंड युवा अध्यक्ष अनिल कुमार,उप प्रमुख मो इसराइल,पंसस समिति उमेश यादव,रंजीत कुमार, सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं कई पंचायत समिति सदस्य एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
Follow @BjBikash