मधुबनी। दरभंगा के जाले थाना के जोगियारा ड्योढ़ी पोखर के किनारे से पांच दिन पूर्व गायब ऑटो चालक संतोष कुमार राम(30) का शव मिला है। मृतक बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के लड्डूगामा निवासी भोला राम का पुत्र है। शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गयी। कुछ ही देर बाद पोखरा के चारों भिंडा पर सैकड़ो लोग जुट गए।
1
इस दौरान शव लेने के लिए आये पुलिस को लोगों ने खदेड़ कर पीछे हटने को मजबूर कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अमित कुमार, कमतौल के सर्किल इंस्पेक्टर योगेश्वर रविदास के साथ केवटी, कमतौल थाना की पुलिस पहुँच गयी। अधिकारियों ने पहुँच कर पीड़ित पक्ष को हर हाल में इंसाफ दिलाने की बात कहकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शांति वार्त्ता के लिए स्थानीय मुखिया समेत कई लोगों का प्रयास सराहनीय रहा।
2
गौरतलब है कि बेनीपट्टी के लड्डूगामा के भोला राम के पुत्र संतोष ऑटो चला कर परिवार का भरण पोषण करता था। गत 25 जनवरी को ऑटो मरम्मत कराने की बात कहकर घर से निकला। देर रात तक नहीं आने के बाद फोन कर कहा कि एक-दो घंटे में आ जाऊंगा। तीन बजे सुबह में उसका फोन ऑफ बताने लगा। उसके बाद वे लोग उसे खोजने लगे। 26 जनवरी को मृतक के परिजन को पता चला कि, उसके पति का ऑटो जोगियारा के रमन सिंह के घर के समीप तालाब किनारे उल्टे खड़ा है। जिसके बाद वे लोग उसे तलाश करने लगे। इसी दौरान मृतक के भाई ने इसकी सूचना जाले थाना को दी। जिसके बाद पुलिस ने भी तलाश करने का काफी प्रयास किया, लेकिन, कोई सुराग हाथ नहीं लगा। तालाब में मृतक का टोपी व एक जोड़ी चप्पल मिला।
Follow @BjBikash