जयनगर(मधुबनी)। जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव के गोठ टोल में जमीनी विवाद में हुए मारपीट में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए। परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
1
घायलों में कोरहिया गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी 40 वर्षीय शहजादी खातुन पति मो मुजीबूल, 35 वर्षीय सफा खातुन पति मो तजमुल, 16 वर्षीय मो सलमस पिता मो मुजीबूल एवं 60 वर्षीय वृद्ध मो तस्लीम पिता स्व मो अमीर शामिल हैं।
2
घायल महिला शहजादी खातुन ने घटना को लेकर थाने में आवेदन देने की बात कही है। पीङिता के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र में कहा है कि स्थानीय लोगों के द्वारा मेरे निजी जमीन को कब्जा करने के उद्देश्य से जबरन रास्ता बना कर खरंजाकरण किया जा रहा था।
जिसका विरोध करने पर विपक्षियों के द्वारा जबरन लाठी डंडा से पीड़ित परिवार के लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सुप्रीया कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। घायल व्यक्ति की ओर से आवेदन आने पर कार्रवाई की जाएगी।
Follow @BjBikash