बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर निकले है। यात्रा के दौरान सीएम सरकारी योजनाओं की स्थिति व जीविका दीदियों के साथ बात कर रहे है। समाधान यात्रा के तहत सीएम 11 जनवरी को मधुबनी पहुँच रहे है। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है।
1
बेनीपट्टी जेडीयू अध्यक्ष प्रदीप झा बासू ने समाधान यात्रा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्री बासू ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को मधुबनी से विशेष लगाव रहा है। वे इस क्षेत्र के विकास के प्रति विशेष गंभीर रहते है। समाधान यात्रा को लेकर जिले के सभी जेडीयू नेताओ व कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार देखा जा रहा है। उनके यात्रा से जिला को काफी लाभ होगा। श्री बासू ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान बिहार के सभी जिलों की तस्वीर बदल दी।
2
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जनवरी को मधुबनी पहुँच कर रहिका व झंझारपुर में कई योजनाओं की स्थिति देखेंगे। अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
Follow @BjBikash