जयनगर(मधुबनी)। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने सियालदह से जयनगर के बीच चलने वाली गंगा सागर एक्सप्रेस के कोच एटेडन को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर रेल थाना पुलिस के सुपुर्द किया है।
1
रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गंगा सागर एक्सप्रेस के एसी कोच के ऐटंडन ट्रेन के एसी कोच से शराब ला रहा था। आरपीएफ स्काॅट पार्टी को सूचना मिलने पर शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया।
2
गिरफ्तार व्यक्ति पश्चिम के कोलकाता जिले के नारकेलडन थाना क्षेत्र के 7 डीआईसी बेलिया घाटा मोर वार्ड नंबर 36 निवासी 26 वर्षीय राकेश कुमार साह पिता विश्वनाथ साह हैं। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 8 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash