बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के शिवनगर के निकट पेट्रोल पंप के समीप संचालित सिंह लाइन होटल में बीती रात भीषण आग लग गयी। आग से पूरा लाइन होटल जलकर खाक हो गया। अगलगी में करीब ढाई लाख मूल्य के समान जल जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। लाइन होटल में दो फ्रीज, गैस चूल्हा, सिलिंडर, खाद्य सामग्री व फर्नीचर जलकर खाक हो गया।
1
हालांकि, आग कैसे लगी, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। संभावना है कि घटना किसी शरारती तत्वों के द्वारा अंजाम दिया गया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग का दमकल मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया। लेकिन, तबतक आग में सब कुछ स्वाहा हो गया था। बता दे कि उक्त लाइन होटल सुभाष सिंह का था। जो करीब दो वर्षों से संचालित था।
2
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Follow @BjBikash