बिस्फी(मधुबनी)। पंचायत समिति की अनुशंसा पर षष्टम राज्य वित्त आयोग के मद से प्रखंड प्रांगण में मिट्टीकरण एवं पेवर ब्लॉक निर्माण और मुख्य गेट से सड़क तक पीसीसी सड़क 19 लाख 66 हजार तीन सौ कि लागत से निर्माण किया जाएगा।
1
वही इसी मद से प्रमुख कार्यालय का जीर्णोद्धार तीन लाख 37 हजार सात सौ से किया जाएगा। शनिवार को दोनों योजनाओं का शिलान्यास प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी, बीडीओ मनोज कुमार, बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद, कल्याण पदाधिकारी उमेश कुमार समाजसेवी मदन यादव,मो आरिफ जिलानी अम्बर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
2
इस मौके पर एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रमुख पार्वती देवी ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्य रंजीत कुमार यादव ने किया । इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के 28 पंचायतों के सभी 38 पंचायत समिति क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सड़क, नाली, शौचालय विद्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रखंड क्षेत्र के बहुमुखी विकास को लेकर कार्य किया जाएगा। इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सहित सभी बुनियादी सुविधाओं पर कार्य किया जा रहा है सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों से इसमें सहयोग करने कि अपील किया।
मौके पर उमेश यादव, पूर्व प्रमुख पार्वती देवी, उप प्रमुख इसराइल, संजीत कुमार साह, मो कमालुद्दीन बबली कुमारी रामसकल यादव, मो मोहिउद्दीन,मो इरफान, बेचन यादव, किशून ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।
Follow @BjBikash