मधुबनी। जिले के झंझारपुर के मोहना रोड स्थित ब्लू हैवन होटल के सभागार में रविवार की देर शाम राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा परशुराम सेवा संस्थान की अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अधिवक्ता कमलेश झा ने किया।
1
बैठक में झंझारपुर जिला कार्यकारिणी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष ई. आशुतोष कुमार झा के समक्ष महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मोत्सव मनाए जाने का प्रस्ताव रखा। जन्मोत्सव में महासभा के प्रादेशिक स्तर के पदाधिकारी को उपस्थिति पर भी प्रस्ताव रखा गया। जन्मोत्सव को लेकर आगामी 09 दिसंबर के शाम पांच बजे पुनः बैठक उक्त होटल में किये जाने का भी निर्णय लिया गया। वहीं, झंझारपुर जिला कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन भी किया जाएगा।
2
संस्थापक अध्यक्ष ई.झा ने कहा कि अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संगठनों की बैठक 25 दिसंबर को उज्जैन में निर्धारित है, लेकिन, गृह जिला के साथ संगठन की स्थापना जिला में इस तरह का भव्य आयोजन हो तो इसकी सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
बैठक में प्रदेश सचिव गणेश मिश्रा, ध्रुब बाबू, अररिया के संतोष झा, प्रदेश महासचिव मोहना के रौशन झा, प्रशांत झा, लक्ष्मीकांत झा, रुद्रपुर के प्रशांत चौधरी, प्रसाद मधेपुर के आशुतोष झा, जिला उपाध्यक्ष राम ठाकुर, ननौर के परमानंद झा, रौशन ठाकुर सहित कई प्रखंड प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए।
Follow @BjBikash