बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसडीपीओ श्री सिंह ने पूरे अनुमंडल प्रक्षेत्र के थानों में गत माह प्रतिवेदित कांड की जानकारी लेकर कांड के प्रगति के संबंध में जानकारी लेकर अनुसंधान में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं, लंबित मामलों की भी जानकारी लेकर कहा कि, हर केस में रोजाना कुछ न कुछ प्रगति होना चाहिए। कांड अधिक दिनों तक लंबित न हो, इस पर विशेष रूप से ध्यान दे।
1
वहीं, एसडीपीओ ने सभी एसएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि ठंड का मौसम शुरू हो गया है। कुछ दिनों बाद रात्रि में कुहासा भी लगेगा। उस मौसम में गृहभेदन की अधिक संभावना रहती है। ऐसे में सभी थानेदार मुस्तैद रहे और सघन गश्ती के साथ रोको-टोको अभियान को गति दे। हर संदिग्ध से पूछताछ करे। जहां भी गश्ती में लापरवाही होगी, उक्त एसएचओ पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दिया जाएगा। एसडीपीओ ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत कर आवश्यक कार्रवाई करने, लंबित वारंटियों की गिरफ्तारी किये जाने, कुर्की जब्ती का तामिला किये जाने का सख्त निर्देश दिया।
2
बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुनि सीताराम प्रसाद, राजकिशोर कुमार, अंजेश कुमार, प्रह्लाद शर्मा, राजकुमार राय, अनोज कुमार आदि थे।
Follow @BjBikash