जयनगर(मधुबनी)। जयनगर थाना क्षेत्र के पचहर पुरंदाहा गांव के बीच शुक्रवार की रात हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर सीएससी संचालक से रुपये भरा बैग व मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। अपराधी और सीएससी संचालक के बीच रुपये को लेकर हुए नोकझोंक में अपराधियों ने पिस्तौल के बट से हमला कर संचालक को घायल कर दिया है। घायल युवक का ईलाज जयनगर अनुमंडल अस्पताल कराने के बाद छूटटी दे दिया गया है। घटना को लेकर सीएससी संचालक थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह पिता त्रिवेणी सिंह ने थाने में प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया है। इस मामले में पूछे जाने पर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
1
प्राप्त सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह सेलरा पंचायत के पचहर गांव स्थित धनहिन्द प्राइवेट लिमिटेड नामक नन बैंकिंग का बीसी प्वाइंट चलाता है। रोज की तरह शुक्रवार की रात अपने प्रतिष्ठान को बंद कर पचहर पुरंदाहा गांव के रास्ते अपने घर हनुमान नगर जा रहा था।
रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश हथियार बंद अपराधीयों ने सीएससी संचालक को पिस्तौल दिखा कर मोटरसाइकिल को रोका और रुपये भरा बैग छीनने की कोशिश की। जिसका संतोष कुमार सिंह ने विरोध किया। जिस पर अपराधियों ने पिस्तौल के बट से सर पर हमला कर दिया।
2
जिससे वो घायल हो गए और अपराधियों ने रुपये भरा बैग एक मोबाइल दुकान का चाभी व अन्य कागजात के साथ मोटरसाइकिल भी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना थाना पुलिस को रात्रि में ही दे दी गई थी। सीएससी संचालक ने बताया कि अपराधियों के द्वारा छीने गए बैग में चार लाख रुपये समेत अन्य सामान था। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस घटना के उद्भेदन के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Follow @BjBikash