मधवापुर(मधुबनी)। साहरघाट के कोसी नहर के समीप युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल किये जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बसबरिया के शनिचर दास के पुत्र धर्मेंद्र दास के रूप में हुई है।
1
इस संबंध में जख्मी सोहन कुमार नायक के भाई सूरज कुमार नायक ने एफआईआर के लिए साहरघाट थाना को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वे दोनों भाई कोसी नहर की ओर जा रहे थे। जहां पहले से ही धर्मेंद्र दास, रामस्नेही साफी के पुत्र अभिनास साफी व सरदार टोल के निरंजन राय के पुत्र सुभाष राय मौजूद था। मेरा भाई धर्मेंद्र दास को बोला की, मेरा पैसा कब दोगे, इसी बात पर तीनों उलझने लगा और गाली गलौज करने लगा।
2
इसी बीच धर्मेंद्र बोला कि सोहना को आज मार देना है। इसी दरम्यान अन्य दो आरोपितों ने मुझे रोड के किनारे धक्का दे दिया और सोहन को पकड़ लिया और धर्मेंद्र से बोला कि इसके सिर पर चाकू मारो। मेरा भाई बचने का प्रयास किया तो चाकू उसके छाती पर लग गया। जिसके बाद वो बेहोश हो गया। चाकू लगने के बाद हो हंगामा होते ही तीनों मौके से फरार हो गए।
इस संबंध में साहरघाट एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी। घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।
Follow @BjBikash