बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना पुलिस ने एस ड्राइव अभियान के तहत थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो महिला समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
1
मिली जानकारी के अनुसार अरेर थाना पुलिस ने इस अभियान के तहत रामनगर गांव के बाबूसाहब यादव को कांड संख्या-176/22 में वांछित होने के कारण गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर एससी/एसटी एक्ट के तहत कांड दर्ज है। वहीं, अरेर थाना कांड संख्या-191/22 शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने सिंघवारा से दिनेश चौधरी के पत्नी रामा देवी को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने 72 बोतल शराब जब्त किया था।
2
अरेर थाना कांड संख्या-190/22 के आरोपित बिजलपुरा के प्रमोद मुखिया के पत्नी सीता देवी को भी गिरफ्तार किया। सीता देवी के यहां से पुलिस ने चार लीटर चुलाई देसी शराब बरामद किया था। वहीं, शराब बरामदगी मामले में फरार चल रहे धकजरी के राजेन्द्र महतो के पुत्र राजा महतो को भी गिरफ्तार किया गया।
अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि फरार आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए फिलहाल रोजाना एस ड्राइव अभियान चलाया जाएगा।
Follow @BjBikash