बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट थाना क्षेत्र के कोसी नहर के समीप युवकों के बीच आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी से घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जख्मी युवक की पहचान साहरघाट के सोहन कुमार नायक के रूप में हुई है। घटना किस बात को लेकर हुई, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।
1
जख्मी युवक की स्थिति नाजुक देख निजी क्लिनिक के चिकित्सक ने उसे मधुबनी रेफर कर दिया। जहां से उसे दरभंगा भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि युवक को दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की स्थिति खराब होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
2
उधर, सूत्रों की माने तो चाकूबाजी की घटना को लेकर साहरघाट थाना पुलिस ने दो संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि, जख्मी के परिजनों के द्वारा अबतक एफआईआर के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Follow @BjBikash