लदनियां(मधुबनी)।लदनियां थाना पुलिस ने अलग अलग मामले में कार के साथ एक शराब धंधेबाज सहित दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।
1
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने इस बाबत पूछने पर बताया कि सूचना पर हमने गुरुवार की एस आई सचिन कुमार को दलबल भेजा।
उन्होंने मिर्जापुर से बाबूबरही जाने वाली सड़क पर डलोखर पंचायत के इस्लामपुर मकतब के पास से चालक सहित 150 बोतल नेपाली देसी शराब लदे कार जब्त किया। गिरफ्तार कार चालक की पहचान घनश्याम मोहन यादव के रूप में की गई। जो राजनगर थाना क्षेत्र के चौधराना गांव के रहने वाला है।
2
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक घनश्याम मोहन यादव ने स्वीकारोक्ति के मुताबिक वे इसी थाना क्षेत्र के योगिया गांव के शराब धंधेबाज प्रमोद कुमार यादव के यहां से शराब खरीद कर ले जाता है।
इधर गुरुवार की शाम तेनुआही गांव के नशेबाज श्रीराम यादव ने नशे के हालत में राजकुमार रावपाल के साथ गाली गलौज एवं जमकर मारपीट किया। राजकुमार रावपाल इसी थाना क्षेत्र के गजहरा नवटोली गांव का रहने वाला है। वे घटना के दिन अपनी चचेरी बहन की ससुराल तेनुआही आया था।
सूचना मिलने पर एएसआई शिवशंकर प्रसाद को सदलबल मौके पर भेजकर नशेबाज श्रीराम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि अलग अलग मामले दर्जकर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।
Follow @BjBikash