घोघरडीहा। प्रखंड के बेलहा में 7 करोड़ की लागत से बन रहे 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य का परिवहन मंत्री सह स्थानीय विधायक शीला मंडल ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया। बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा सात करोड़ की लागत से 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास के बाद समारोह का आयोजन किया गया।

1

घोघरडीहा प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय मंडल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सभी आगत अतिथियों का स्वागत पाग-दोपट्टा से किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि अस्पताल का निर्माण हो जाने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार सूबे के चहुमुखी विकास को कृतसंकल्पित है। 

2

मौके पर  सिविल सर्जन ऋषिकांत पांडे, एसीएमओ आरके सिंह,सीएस कार्यालय के प्रधान लिपिक हरेन्द्र कुमार,डीसीएलआर मुकेश कुमार, सीओ पूनम मिश्रा, थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा के अलावा मंत्री के निजी सहायक धर्मेन्द्र कुमार मंडल, मुखिया दीपक सिंहवैत, रामकुमार मंडल, रामचंद्र सिंह, मंगनु सिंह, उपेंद्र नारायण कामत, पीएचसी घोघरडीहा के हेल्थ मैनेजर पंकज कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी जय कुमार,राजदेव रमन, विश्वनाथ कामत, विद्यानंद भारती, भोला राय, कैलू मंडल, सरपंच विद्यानंद सिंह, घोघरडीहा नपं के मुख्य पार्षद अनिल कुमार मंडल, विकास मिश्र, पूर्व सरपंच काशीनाथ चौधरी, दीपक मंडल, परशुराम कामत, रामचंद्र मंडल, परशुराम मंडल, बलराम मंडल, कुशेश्वर मंडल,दयाराम मंडल, संजीव ठाकुर, जयप्रकाश झा, भोला सिंह, शत्रुघ्न यादव, सुनील मंडल,कौशलेंद्र पासवान, रमनजी पासवान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post