खुटौना। प्रखंड के धनुषी एसएसबी कैंप के जवानों ने रविवार की संध्या भारत-नेपाल सीमा से सटे बॉर्डर पर स्थित पिलर संख्या 247 के दक्षिण भारतीय क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति को जांच के क्रम में 180 बोतल ( 54 लीटर) नेपाल निर्मित देशी शराब को बरामद कर धंधेबाज को गिरफ्तार कर ललमनियां ओपी थाना के सुपूर्द किया।
1
जहां पूछताछ में धंधेबाज की पहचान ललमनियां ओपी थाना क्षेत्र के ब्रह्मोत्रा निवासी नरेश कामत के रूप में की गई है। वहीं लौकहा पुलिस ने गश्त के दौरान सोमवार की सुबह लौकहा थाना क्षेत्र के कमलपुर में एक साइकिल सवार को 62 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
2
पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी कृष्णदेव ठाकुर के रूप में की है। जहां शराब बंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash