जयनगर(मधुबनी)।जयनगर के किसान भवन में शुक्रवार को मधुबनी जिला सरपंच पंच संघ का 14 वां स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, प्रदेश संरक्षक जय सिंह राठौर, सीएनएलयू अमन सिंह, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, पंचायत राज पदाधिकारी संतोष कुमार चौरसिया, ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राउत समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
1
प्रखंड अध्यक्ष सुजीत साह की अध्यक्षता व सचिव मो जहांगीर हाशमी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में ग्यारह प्रस्तावों को पारित किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 के ग्राम कचहरी संचालन नियमावली 2007 की कई धाराओं का अनुपालन न्यायालय एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा क्रियान्वित किया जाना चाहिए। ग्राम कचहरी के अंदर आने वाली धाराओं पर पुलिसिया कारवाई पर रोक लगनी चाहिए।
2
पंचायतों में ग्राम कचहरी में वादों के नोटिस तामिल करने के लिए चौकीदार की सेवा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। आज कल प्रत्येक पंचायतों में किसी न किसी व्यक्ति के द्वारा प्रतिनिधियों एवं आम लोगों के खिलाफ थाने में झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। ऐसे मुकदमा दर्ज करने से पहले थानाध्यक्ष अपने अधिकारियों से मामले की छानबीन कराएं। ताकि सच सामने आ सके। वक्ताओं ने सरकार से मांग किया कि ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का बकाया भत्ता का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। जिसे अविलंब भुगतान करना होगा।
पंचायत ग्राम कचहरी के पंच सरपंचों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर सरकार अन्य प्रतिनिधियों की तरह इन्हें भी सम्मानित करें। वक्ताओं ने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा बरती गई अनियमितता की जांच होनी चाहिए एवं अन्य पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण अविलंब कराया जाना चाहिए।
कार्यक्रम को स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद, जिला अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार झा, नितेन्द्र झा, राजद वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार प्रभाकर, मिथिलांचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर, सुप्रीया सिंह, बलराम झा, मो जाहिद शम्भु महतो, गुलाम दास, विनोद यादव, सरोज यादव, राम चन्द्र मंडल, शम्भु कुमार यादव, भोगेंद्र पासवान, विद्या नंद सिंह, अधिवक्ता श्याम किशोर सिंह, चंदेश्वर प्रसाद, ओम प्रकाश मुन्ना, भरत रजक समेत अन्य मौजूद थें। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पाग दुपट्टा व माला पहना कर सम्मानित किया गया।
Follow @BjBikash