लदनियां(मधुबनी)। एसएसबी कंपनी महुलिया के जवानों ने शुक्रवार को दोपहर में दोनवारी गांव के पास 77 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक बाइक सवार को पकड़ा।
1
एसएसबी महुलिया कम्पनी कमांडर एस आई गौतम राम ने बाइक सहित जब्त शराब के साथ धंधेबाज धनेश्वर कामत को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए लदनियां थाना अध्यक्ष को सौंप दिया।
2
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने इस बाबत पूछने पर बताया कि महुलिया एसएसबी कम्पनी कमांडर गौतम राम ने आवेदन में दिया है कि गस्ती पार्टी के जवानों ने सीमा पीलर संख्या 258 के पास शुक्रवार दोपहर गस्ती दल ने भारतीय सीमा में नेपाल से बाइक से 77 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक बाइक सवार धंधेबाज को पकड़ा। पकड़ा गया शराब धंधेबाज को पकड़ा है। पकड़ा गया शराब धंधेबाज की पहचान दोनवारी गांव के धनेश्वर कामत के रुप में की गई है।
आवेदन के आलोक में केस दर्ज की गई है।
Follow @BjBikash