बेनीपट्टी(मधुबनी)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को अधिकारियों ने जिला से आवंटित पंचायतों का जायजा लिया। एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने बेनीपट्टी के दामोदरपुर पंचायत का जायजा लिया। एसडीओ ने इस दौरान सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस दुकान व पंचायत से हुई योजनाओं की जानकारी ली। एसडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के संबंध में जानकारी ली। वहीं, स्कूल में छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, साफ सफाई, एमडीएम आदि की जानकारी ली।
1
उधर, बीडीओ डॉ रवि रंजन ने प्रखंड के नागदह-बलाईन पंचायत की जांच की। उन्होंने जांच के दौरान जल नल योजना, पीएम आवास, पैक्स, मनरेगा, स्कूल सहित अन्य योजनाओं की जांच की। स्कूल जांच के दौरान बीडीओ ने एमडीएम की क्वालिटी जांच के लिए खुद एमडीएम को चखा। साथ में मुखिया भी एमडीएम के तहत पके भोजन को चखा। उसके बाद बीडीओ ने बच्चों से क्लास में कई सवाल किए। इस दौरान बीडीओ पूरे तरह से शिक्षक की भूमिका में रहे।
2
अधिकारियों ने बताया कि पंचायत की जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेजी जाएगी।
Follow @BjBikash