मधुबनी। जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  जिले में धान अधिप्राप्ति हेतु टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत हुई।

1

उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में धान अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष जिले के धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 85,000 मैट्रिक टन निर्धारित किया गया था। इस बार चूंकि वर्षा कम देखी गई है, इसके बावजूद हमें जिले के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर 2022 तक सभी इच्छुक राइस मिल मालिक विभाग के पोर्टल पर अपना निबंधन करवा लें। निबंधन के उपरांत उन सभी भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने ऊसना चावल के राइस मिल को प्राथमिकता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में पोषणयुक्त चावल (फोर्टिफाइड राइस) की खरीद ही की जानी है। 

2

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, नरेश झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post