बिस्फी(मधुबनी)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ एस एन सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने प्रसव कक्ष,ओपीडी कक्ष, टीकाकरण कझ,एनसीटी कक्ष, सहित स्वास्थ्य केंद्र की विधि व्यवस्था के साथ साफ-सफाई की गहन निरीक्षण किया।

1

वही ऑपरेशन कक्ष एव टीकाकरण से संबंधित पंजी का भी  अवलोकन कर मौके पर उपस्थित प्रभारी एवं हेल्थ मैनेजर को कई दिशा निर्देश दिए। वही दवा स्टॉक,  दवा की संख्या की भी जानकारी ली और रोस्टर के अनुसार सभी चिकित्सकों एवं एएनएम कार्यकर्ताओं को अपने कार्य के प्रति पूरी कर्तव्य एव तन्मयता के साथ निभाने की सलाह दी। 

2

निरीक्षण के दौरान उन्होंने  बुधवार  एवं शुक्रवार को आंगनवाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण माइक्रो प्लान की जानकारी विस्तार से लिया, निरीक्षण के दौरान विभाग से संबंधित नेम प्लेट कमरे के बाहर नहीं होने पर प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाते हुए कई दिशा निर्देश दिए। कहा कि कमरे के बाहर विभाग से संबंधित नेम प्लेट जल्द से जल्द लगाया जाए। वही सीएचसी केंद्र परिसर में आयोजित मधुमेह जांच शिविर का भी निरीक्षण करते हुए कई दिशा निर्देश दिए, इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुमार मिश्रा बीएमसी अविनाश कुमार झा सुनील कुमार चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here







ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post