बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के पंचायत  सरकार भवन नुरचक, पंचायत सरकार भवन बिस्फी में तीन दिवसीय गैर आवासीय वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया। 

1

इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के नूरचक, सिंगिया  पूर्वी, खैरी बांका दक्षिणी एवं उत्तरी, सिंघासों एवं औसी बभनगामा दशमी और परसौनी  उत्तरी एवं परसौनी दक्षिणी सहित दस पंचायतों के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षकों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके कर्तव्यों और अधिकारों कि बोध विस्तार से कराया। पंचायती रज विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। 

2

वार्ड सभा, ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत विकास योजना, आपदा प्रबंधन में ग्राम पंचायत की भूमिका, स्थाई समितियां, निधि का स्रोत, लेखा संधारण, 15वें वित्त आयोग और छठे वित्त आयोग के संबंध में जानकारी दी। मौके पर बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद, जेई पंकज कुमार, अर्षिता सिंह पप्पू कुमार भगत सहित कई लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here








ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post