हरलाखी(मधुबनी)। प्रखंड के टीपीसी भवन में बीडीओ कृष्ण मुरारी की अध्यक्षता में सोलर स्ट्रीट लाईट योजना को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ एवं बीपीआरओ अक्षय अमित मिश्रा ने सभी पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, कनीय अभियंता व अकाउंटेंट के साथ मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाईट योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए अपने अपने पंचायतों की सूची जमा कराने का निर्देश दिया।
1
बीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में दस-दस सोलर लाईट लगाया जाना है। जिसको लेकर पूर्व में भी वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के द्वारा आवस्यक जगहों को चिन्हित का सूची तैयार कर ग्राम पंचायत की बैठक में अनुमोदित करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन बहुत सारे पंचायतों से इसकी सूची जमा नही किया गया है। इसलिए संबंधित पंचायत सचिवों को जल्द सूची जमा कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि ससमय जिला पदाधिकारी को सूची उपलब्ध हो जाए और पंचायत के सभी वार्डो में सोलर स्ट्रीट लाईट लग जाये।
2
वहीं बीपीआरओ अक्षय अमित मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव निश्चय के अंतर्गत सभी पंचायत के सभी वार्डो में दस-दस सोलर लाईट लगाने का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत के सभी वार्डो में सार्वजनिक उपयोग हेतू चरणबद्ध रूप से सोलर स्ट्रीट लाईट लगाये जाएंगे। इसके लिए संबंधित पंचायत सचिव को अपने-अपने पंचायतों में ग्राम पंचायत की बैठक में अनुमोदित कर जल्द सूची जमा करने का निर्देश दिया गया है।
Follow @BjBikash