मधुबनी जिला के बाबूबरही थाना क्षेत्र के सिलखरिया गांव में बीते सोमवार को गोसाईं पूजा को लेकर भंडारा आयोजित किया गया था।इस में गांव के 60 से 70 लोग इस भंडारा में सम्मलित हुए थे, खाना के कुछ समय बाद लोगो को पेट में दर्द और बुखार होना शुरू हो गया। जिसके बाद बीमार लोग गांव के ही अस्पताल में इलाज करवाए, वही जब उनलोगो को उस दवा से ठीक नही हुआ और ज्यादा तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद लोगों को इलाज के लिए उठाकर मधुबनी सदर अस्पताल लेकर आए।

1

जिसके बाद डॉक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया और इलाज करना शुरू कर दिया वही 12 लोग में से 3 बच्ची भी इस फूड प्वाइजन का शिकार हुए वहीं डॉक्टरों ने बताया कि इन सभी का इलाज चल रहा है। 

2

फूड प्वाइजन से शिकार हुए मरीज


बंधन कुमारी उम्र 7 वर्ष, अमित कुमार उम्र 4 वर्ष, ज्योति कुमारी उम्र 5 वर्ष, आशा देवी उम्र 35 वर्ष संगीता कुमारी उम्र 17 वर्ष राम शंकर रावत उम्र 45 वर्ष राम सुनीर देवी उम्र 40 , अंजली कुमारी उम्र 14 वर्ष रामप्रसाद राव उम्र 48 वर्ष सतनारायण रावत उम्र 50 वर्ष पंडितराव तो उम्र 40 वर्ष चानो देवी उम्र 35 वर्ष भगवती देवी उम्र 60 वर्ष विवाह देवी उम्र 25 वर्ष जगदा देवी उम्र 25 वर्ष


डॉ विनय कुमार ने बताया कि मरीज के द्वारा बताया गया कि सोमवार को भंडारा में खाना खाया था इसके बाद से तबीयत खराब होने लगी इसे देखते हुए फूड प्वाइजनिंग ये लोग शिकार  हुए हैं। वही इनका इलाज चल रहा है फूड प्वाइजनिंग होने से मरीज को पेट दर्द, बुखार, वोमिटिंग लूज मोशन होना शुरू होता है यह सभी लक्षण इन मरीजों में देखा गया है इनका इलाज चल रहा है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post