मधवापुर(मधुबनी)। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने शराब के साथ एक कारोबारी को हिरासत में लेकर मधवापुर थाना पुलिस को सौंप दिया है।
1
हिरासत में लिए गए शराब तस्कर की पहचान सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाने के कुसैल गांव के चंदू राम के रूप में हुई है। शराब तस्कर को एसएसबी ने पिलर संख्या-296 के समीप की है। जिसे एसएसबी ने जांच के दौरान 24 बोतल नेपाली शराब के साथ हिरासत में लिया।
2
मधवापुर एसएचओ राजकुमार मंडल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
उधर, मधवापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बलवा में एक बाइक सवार को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर नेपाल के दुहबी के दिनेश सहनी के रूप में बताई गई है। जिसे पुलिस ने 150 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने उसके बाइक को भी जब्त किया है।
Follow @BjBikash