बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में लंबित केस, कुर्की जब्ती, लंबित वारंट, विधि व्यवस्था, अपराध पर अंकुश, सघन वाहन जांच आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान एसडीपीओ ने सभी एसएचओ को थाना पर आयोजित साप्ताहिक थाना दिवस को गंभीरता से लेते हुए विवाद का निपटारा पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि थाना दिवस पर कुल कितने मामले आये और कितने निष्पादित हुए, सभी की जानकारी सौंपे।
1
एसडीपीओ ने एसएचओ को समय पर दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती दल को रवाना करने के साथ क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने को कहा। ताकि, किसी भी असामाजिक तत्वों को बख्सा नहीं जाए। बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने की नसीहत दी।
2
उन्होंने कई एसएचओ को समय पर केस डायरी भेजे जाने के साथ कांड में वांछित लोगों को गिरफ्तारी समय पर करने को कहा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के तमाम शराब माफियाओं की सूची चिन्हित कर वैसे लोगों की प्रॉपर्टी की जानकारी रिपोर्ट के माध्यम से दे ।
एसडीपीओ ने सीमावर्ती थानों के एसएचओ को शराब तस्करी को लेकर सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि एसएसबी के सहयोग से बॉर्डर पार से आ रहे शराब माफियाओं पर कार्रवाई करे।
बैठक में सर्किल पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार निराला, मृत्युंजय कुमार, राजकिशोर कुमार, राजकुमार राय, प्रह्लाद शर्मा, विजय पासवान, अनोज कुमार, अंजेश कुमार आदि थे।
Follow @BjBikash