बेनीपट्टी(मधुबनी)। सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए. इसी कड़ी में बेनीपट्टी क्षेत्र के कई बच्चों ने बेहतर अंक हासिल किया है. जिसमें बेनीपट्टी बायपास ब्लॉक रोड स्थित मिथिलांचल प्राइड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी बेहतर सफलता हासिल की है.
1
जिनमें साक्षी 86.4%, काव्या रंजन 76.8%, संजना 73.0%, अमन 63.2%, मुस्कान 75.4%, सुरुची 72.2% व दीपक ने 46.6% अंक सहित स्कूल के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राएं बेहतर अंक के साथ सफल हुए हैं.
2
Follow @BjBikash