बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के बसैठ में बंद पड़े दुकान से लाखों के समान चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मेघवन के अजय कुमार यादव ने थाना को आवेदन देकर न्यायोचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। थाना को दिए आवेदन में पीड़ित ने चानपुरपट्टी के लोकेश्वर यादव, सुबोध राउत एवं बिजली मिस्त्री तमजिद पर आरोप लगाया है।
1
पीड़ित ने कहा है कि वे बसैठ के ऑटो स्टैंड के समीप शिवराज मोबाइल एंड इलेक्ट्रिक की दुकान मोसमत राजकुमारी देवी के मकान में करते है। जहां से आरोपितों ने गत तीन जुलाई के सुबह पहुँच कर दस लाख मूल्य का सामान चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने दुकान से दो लेपटॉप, दो वीडियो कैमरा, दो प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, 30-35 मोबाइल, 20 हजार नकदी समेत अन्य चीज को ट्रैक्टर पर लादकर ले गए। समान ले जाने की सूचना पर वे जब पहुँचे तो आरोपितों ने गाली देते हुए कहा कि, इसे गाड़ी के आगे लाओ, आज चढ़ा देते है। बिना रंगदारी के दुकान चलाता है।
2
इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कराई जा रही है। जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Follow @BjBikash