बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के धकजरी स्थित श्री जगदीश उच्च विद्यालय में बुधवार को जमकर शिक्षकों के बीच तनातनी हुई। प्रभारी एचएम व विज्ञान शिक्षक देवनारायण दास के बीच लैब के प्रभार को लेकर गर्मागर्म बहस इस कदर बढ़ गयी की, दोनों पक्ष अरेर थाना पहुँच गए। जहां बताया जा रहा है कि प्रभारी एचएम ने उक्त शिक्षक के खिलाफ सनहा हेतु आवेदन दिया है। जिसकी जानकारी पर स्कूल के अन्य शिक्षक भी वर्ग छोड़कर अरेर थाना पहुँच एसएचओ को वस्तुस्थिति की जानकारी देकर कार्रवाई को कहा।
1
पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन देकर शिक्षकों को स्कूल भेज दिया। शिक्षक करीब 12 बजे पुनः स्कूल पहुँचे, तब जाकर पढ़ाई शुरू की गई। इस बीच छात्रों ने भी जमकर हंगामा किया। लोगों ने बताया कि छात्रों ने परिसर में पटाखा फोड़ कर हंगामा किया।
2
उधर, पूछे जाने पर शिक्षक देवनारायण दास ने बताया कि वे कैसे पंजी पर हस्ताक्षर कर देते, जब लैब का सामान उनके समय में खरीद नहीं हुई, तब मानक की उन्हें क्या जानकारी। कल जब डीपीओ जांच में आये, तब क्यों नहीं हस्ताक्षर कराये। जबकि, मामले की जांच चल रही है। वहीं, अन्य शिक्षकों ने भी प्रभारी एचएम पर दुर्व्यहार किये जाने की शिकायत की। वहीं, स्कूल के प्रभारी एचएम मो. सिराजुल ने बताया कि प्रभार के संबंध में आदेश निकाला गया था। उक्त शिक्षक के पास पंजी भेजा गया तो वे हस्ताक्षर नहीं किये और मेरे साथ अभद्र व्यवहार किये।
Follow @BjBikash