मधवापुर(मधुबनी)। एंटी लिकर टास्क फोर्स (ALTF) ने मधवापुर पुलिस के सहयोग से पिरोखर में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान नुनु साह की पत्नी मरनी देवी के रूप में हुई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपने घर से शराब की बिक्री करती थी। जिसकी सूचना एएलटीएफ को मिल चुकी थी। टास्क फोर्स मधवापुर पुलिस के सहयोग से रेड कर महिला के साथ विदेशी व देसी शराब बरामद की। जिसमें 375 एमएल के दस बोतल, 180 एमएल के पांच बोतल, 775 एमएल के दो बोतल व पांच बोतल बीयर जब्त की। पुलिस ने महिला के खिलाफ कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
2
Follow @BjBikash